Aadipurush फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी आगे हम बताएंगे आदिपुरूष के ओटीटीटी पर रिलीज को लेकर ट्रेंड हो रहा है।
Aadipurush
फिल्म Aadipurush अपने कॉन्टेंट डायलॉग्स को लेकर हाल ही में काफी विवादों में है, फिल्म ने पहले 3 दिन तो एडवांस बुकिंग के कारण खूब कमाई की लेकिन जब लोगों ने फिल्म के कुछ सीन और डायलॉग देखे तो आग बबूला हो गए।
फिल्म Aadipurush से लोगों को इसकी उम्मीद बिलकुल नहीं थी क्योंकि फिल्म के ट्रेलर में तो इस तरहं का कोई भी दृश्य नही दिखाया गया था इसीलिए तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बहुत पैसा कमाया पर फिल्म को लोगों ने बिलकुल पसंद नहीं किया।
https://mygeniusbrand.com/spider-facts/
वही 30 साल पहले बनी रामायण ने लॉकडाउन में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे इससे पता चलता है की लोग क्या देखना पसंद करते है आज की युवा पीढ़ी जागरूक है वो अपने धर्म से खिलवाड़ बिलकुल पसंद नहीं कर रही।
फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर के Aadipurush पर दिए गए बयान काफी विवादों में रहे उन्होंने कभी हनुमान पे भगवान ना होने का दावा किया कभी राम जी को अपने से तुलना की विवाद सुलझने की जगह बढ़ता चला गया।
आदिपुरुष फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। लेकिन इतना तो पक्का है की जिस भी प्लेटफार्म पर Aadipurush रिलीज होगी उसका बॉयकॉट तो होगा है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं। की Aadipurush Prime Video, Zee, Hotstar, SonyLiv, Jio Cinema किसी पर भी रिलीज हो सकती है।
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi(Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)