आखिर पती के लिए पत्नी क्यों जरूरी है ।
ये वीडियो अंत तक तक देखें exit ना करें, बहुत मेहनत लगी है बनाने में । बाबुल का घर छोड़कर पिया के घर आती है, एक लड़की जब शादी कर औरत बन जाती है। अपनो से नाता तोड़कर किसी गैर को अपनाती है, अपनी ख्वाहिशों को जलाकर किसी और के सपने सजाती है….सुबह सवेरे जाग कर सबके लिए चाय बनाती है, नहा धोकर फिर सबके लिए नाश्ता बनाती है।
पती को विदा कर बच्चों का टिफिन सजाती है, झाड़ू पोछा निपटा कर, कपड़ों को जुट जाती है। पता नही कब सुबह से दोपहर हो जाती है, फिर से सब का खाना बनाने किचन में जुट जाती है। सास ससुर को खाना परोस स्कूल से बच्चों को लाती है, बच्चों संग हंसते हंसते खाना खाती और खिलाती है । फिर बच्चों को ट्यूशन छोड़ थैला थाम बाजार चली जाती है,
घर के अनगिनत काम कुछ देर में निपटा के आती है। पता नही चलता कब दोपहर से शाम हो जाती है, सास ससुर की चाय बनाकर फिर से चोके में जुट जाती है। खाना पीना निपटा कर फिर बर्तनों पर जुट जाती है, सबको सुलाकर सुबह उठने को फिर वो सो जाती है।
हैरान हूं दोस्तों यह देखकर 16 घण्टे ड्यूटी बजाती है, फिर भी एक पैसे की पगार नही पाती है। ना जाने दुनिया क्यों उस औरत पर चुटकले बनाती है जो पत्नी मां बहन बेटी ना जाने कितने रिश्ते निभाती है। सब के आंसू पोंछती है लेकिन खुद के आंसू छुपाती है नमन है, मेरा घर की उस लष्मी को जो घर को स्वर्ग बनाती है। आखिर पति के लिए पत्नी क्यों जरूरी है। आप मानो यां ना मानो हर वक़्त हर दिन आपके अंदर की बुरी आदतें छोड़ने को कहेगी।
जब आप दुखी होंगे तो वो आपको कभी अकेला नही छोड़ेगी हर छोटी छोटी बात पर आपसे झगड़ा करेगी, परंतु ज्यादा देर गुस्सा नही रह पाएगी।आपको आर्थिक मजबूती देगी। कुछ भी अच्छा ना हो फिर भी आपको यही कहेगी की चिंता मत करो सबकुछ ठीक हो जाएगा। ये जानने के लिए तुम क्या कर रहे हो 15 बार काल करके हाल पूछेगी। कभी कभी तुम्हें खींझ भी आएगी, पर सच ये है तुम कुछ नही कर पाओगे आपको समय का पावन्द बांयेगी आपको समय का पबंध बनाएगी क्योंकि पत्नी भगवान का दिया एक विशेष उपहार है, इसलिए उसकी देखभाल करें। ये संदेश हर विवाहित पुरुष के मोबाइल पर होना चाहिए, ताकि उन्हें अपनी पत्नी के त्याग और महत्व का अंदाज़ा हो सके..