आइये जानते हैं क्रिकेट के कुछ रोचक तथ्य – Cricket Facts In Hindi
- 1877 में पहला टेस्ट मैच मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया 45 रन से जीता।
- इंग्लैंड में पहला टेस्ट मैच 1880 में खेला गया जिसे इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता।
- 1889 में साउथ अफ्रीका ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 1900 में पांच बाल की जगह छ बाल प्रति ओवर इस्तेमाल होना शुरू हुआ।
- 1910 में मैदान के ऊपर से बाल पार करने के लिए पहली बार छः रन देना शुरू हुआ।
- 1912 में पहले त्रिकोणीय श्रृंखला इंग्लैंड में खेली गई जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने भाग लिया।
- 1928 – वेस्ट इंडीज ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 1930 – न्यू जीलैंड ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 1932 – भारत ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 1948 – पहला पाँच-दिवसीय टेस्ट इंग्लैंड में खेला गया।
- 1952 पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 1960 – पहला रद्द मैच : ब्रिस्बने में ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीस के बीच रद्द हुआ।
- 1971 – पहला एक दिवसीय इंटरनेशनल : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया।
- 1975 पहला वर्ल्ड कप : वेस्ट इंडीस और आस्ट्रलिया के बीच फाइनल मैच लोर्ड में खेला गया जिसे वेस्ट इंडीस ने जीता।
- 1976 – पहला महिला मैच : लोर्ड में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया।
- 1982 – श्री लंका ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 1992 – जिम्बाब्वे ने पहला टेस्ट मैच खेला।
- 2003 – ट्वेटी20 कप : पहला ट्वेटी20 इवेनिंग टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित किया गया।
- 2004 लारा पहले व्यक्ति बने जिसने टेस्ट मैच में 400 रन बनाये (इंग्लैंड के खिलाफ)।
- 2005 – ICC ने एक दिन के मैच में पॉवर प्ले का इस्तेमाल शुरू किया।
- सौरव गांगुली एक मात्र ऐसे cricketer है जिन्हे लगातार 4 matches मे चार बार man of the match अवार्ड मिला है।
- भारत के गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ के रौचक fact जुड़ा हुआ है। 21 वी सदी मे भारत की खिलाफ जिन तीन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए है उन तीनों की कैच उस मैच मे ईशांत शर्मा ने ही छोड़ी थी। ये तीन बैट्समेन है – Alastair Cook ( scores 294), Michael Clarke(scores 329) और Brendon McCullum ( scores 302)।
- वीरेंदर सहवाग का का T20, ODI और Tests मैच मे highest score 119(ipl), 219 and 319 है।
- Chris Gayle दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होने टेस्ट क्रिकेट की पहली बॉल बार six मारा है।
- सैफ अली खान के दादा इफतीहार अली खान पटोदी एकमात्र ऐसे प्लेयर है जिन्होने टेस्ट मैच दो देशो से खेला हो। उन्होने भारत और इंग्लैंड दोनों की टीम से टेस्ट मैच खेला हुआ है।
- सचिन तेंदुलकर दुनियाँ के पहले खिलाड़ी है जो सबसे पहली बार थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिये गए।
- इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला रन ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज चार्ल्स बैनेरमैन ने बनाया था।
- ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Charlie Bannerman विश्व के पहले बल्लेबाज थे जिन्होने टेस्ट मैच मे शतक लगाया। इन्होने 1877 मे टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक लगाया।
- क्रिकेट का पहला one day मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1971 मे खेला गया था।
Other Articles – Monkey-Facts – बंदर के बारे में रोचक जानकारीयां – 2023
कुत्तों के बारे में रोचक और ज्ञानवर्धक बातें – amazing facts about dogs
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi (Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)