Kathgarh Mahadev Temple – काठगढ़ महादेव मंदिर
हर हर महादेव,
काठगढ़ महादेव मंदिर हिमाचल में स्थित है। हिमाचल प्रदेश को देवभूमि भी कहा जाता है । उसका कारण भी यही है कि यहां चमत्कार से भरे मन्दिर मौजूद है । जिन्हें देख सभी हैरान रह जाते हैं । ऐसा ही एक मंदिर है भगबान भोलेनाथ महादेव का । ये मंदिर कांगड़ा जिले में स्थित है ।
हम बात कर रहे हैं काठगढ़ महादेव मंदिर की जहाँ शिव और पार्वती का मिलन होता है और इसे देखने को सौभाग्य श्रदालुओं को भी मिलता है । पर ये खास मौसम में ही मिलता है । मान्यता है कि शिव पार्वती का ये मिलन शिवरात्रि के दिन होता है । यहां मौजूद शिवलिंग दो भागों में है जो शिवरात्रि को चमत्कारी रूप से एक हो जाते है। जिसे देखने शिवरात्रि पर भीड़ लगती है। लोग दूर दूर से घण्टो इस अध्भुत दृश्य को देखने का इंतज़ार करते हैं ।
मान्यता है कि इस मंदिर में सिर झुकाने वालों की झोली कभी खाली नही रही ।
यहां मौजूद शिवलिंग की ऊंचाई 8 फ़ीट की है ।
काठगढ़ में मौजूद शिवलिंग को अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग कहा जाता है । कहा जाता है जैसे माता पार्वती महादेव के आधे अंग पर विराजती हैं । वैसे ही इस शिवलिंग में भी विराजमान है । यूँ तो ये शिवलिंग दो भागों में विभाजित है पर सर्दियों और शिवरात्रि को ये करीब आ जाता है ।
1 .पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान राम के भ्राता भरत जब कश्मीर अपने ननिहाल जाते थे । तो यहां भगवान शिव के दर्शन करके ही जाते थे ।
2. यहां पर सिकंदर ने करवाया था मन्दिर का निर्माण स्थानीय प्रचलित मान्यताओं के अनुसार यूनानी शासक सिकन्दर ने करवाया था । उसने यहाँ के चमत्कार से पर्वाभित होकर टिले को समतल करवा कर यहां मन्दिर का निर्माण करवाया था । जिसकी निशानी आज भी मौजूद है ।
3. महाराजा रणजीत सिंह की भी इस मंदिर में आस्था थी । उन्होंने अपने राजकाल में इस मंदिर का विस्तार किया ।
भगवान शिव के इस शिवलिंग को पूजने लोग दूर दूर से आते है । इस शिवलिंग का मिलन ग्रहों के दिशा बदलने से भी होता है ।
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi (Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)
https://vaishnomata.in/maa-jawala-devi-history/