Triumph Speed Triple – 400Km Speed Bike – हुआ बड़ा खुलासा
Triiumph Speed 400 एक नया मोटरसाइकिल जिसको क्लीन डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस मोटरसाइकिल में आपको टायरड्रॉप आकार वाला फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट के साथ साथ एक गोलाकार एलईडी हैंडलैंप भी मिलेगा। इसके मॉडल में आपको 398cc लिक्विड कुल्ड इंजन दिया गया है जो की 8000 आर पी एम पर 39.5 बी एच पी की शक्ति और 6500 आर पी एम पर 37.5 एन एम का टार्क भी बनाता है।
Triumph Scrambler – Topic
बजाज ऑटो के सहयोग से विकसित इस बाइक की अपनी स्पीड 400 होने का दावा करती है कंपनी कंपनी अपने इन दोनो मॉडल को हिंदुस्तान में 5 July 2023 को लॉन्च करेगी l
Triumph Speed 400
देखना काफी दिलचस्प होगा की क्या ये बाइक भारत में तहलका मचा पाएगी क्योंकि भारत की सड़को में 100 को स्पीड से बाइक चलाना भी रिस्क से भरपूर होता है ज्यादा तर भारत के शहरों में लोग हेलमेट का प्रयोग नही करते। भारत में भरी ट्रैफिक की समस्या पहले से ही है। अभी तो ट्रैफिक छोटे छोटे शहरों में भी बहुत हो चुका है तो क्या ये बाइक 400 की स्पीड दे भी दे पर यहां इसको चलाना आसान नहीं होगा।
Triumph Speed 400
इस बाइक का निर्माण भी स्थानीय स्तर पर बजाज के चाकन प्लांट में किया जाएगा।
Triumph Speed 400
इस बाइक में टायरड्रोप आकार वाला फ्यूल टैंक और सिंगल पीस सीट के साथ साथ एक गोलाकार एल ई डी हैंडलैम्प दिया गया है। इसमें एम9 आर आर टायर वाले 17 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं।