गदर 2 (Gadar 2) फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का दर्शकों को बेसबरी से इंतज़ार है। फिल्म बॉक्स ऑफिस क्या धमाल करेगी ये तो 11 अगस्त के बाद में ही पता चलेगा पर इतना तो पता चल चुका है की फिल्म खूब कमाई करने वाली है. इस वक़्त Gadar 2 ट्रेंडिंग में चल रही है।
फिल्म को लेकर ट्रेंडिंग टॉपिक ये हैं।
गदर 2 का विलेन कौन है?
Gadar 2 का इस बार विलेन कोण है लोगों का यही सवाल रेहता है. आपको जानकारी के लिए बतादे की गदर 2 में मुख्य विलेन मनीष वादवा हैं. मनीष वादवा इस बार गदर 2 में मुख्य विलेन के रूप में नज़र आएंगे गदर 1 में जहां अमरीश पूरी ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया था पर 2006 में ही अमरीश पूरी जी का निधन हो चुका है इसलिए इस बार विलेन की जीमेदारी मनीष वादवा को मिली है।
मैं गदर 2 कैसे देख सकता हूँ?
Gadar 2 फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही आप ऑनलाइन यां ऑफलाइन भी अपने नजदीकी सिनेमाघरों में गदर 2 फिल्म का आनंद ले सकते हैं. गदर 2 को अक्षय कुमार स्टारर ओ माई गोड 2 का सामना करना पड़ेगा दोनों फिल्में 11 अगस्त को रिलीज़ होंगी. हालांकि रणबीर कपूर स्टारर एनिमल पहले गदर 2 के साथ रिलीज़ होने वाली थी पर ये फिल्म अब दिसम्बर 2023 में रिलीज़ होगी इसलिए गदर 2 को अब अक्षय कुमार स्टारर ओ माई गोड 2 के साथ रिलीज़ होना पड़ेगा।
गदर 2 में हीरोइन का क्या नाम है?
Gadar 2 में मुख्य हीरोइन अमीषा पटेल और सिमरत कौर हैं अमीषा पटेल पहली फिल्म में भी थी पर सिमरत कौर एक नया किरदार है गदर 2 में सिमरत कौर गदर 2 में तारा सिंह की बहू का किरदार निभा रही है. फिल्म में सिमरत कौर के किरदार का नाम मुस्कान होगा तो वहीं अमीषा पटेल का फिल्म में पहली वाली फिल्म का नाम सकीना ही रहेगा क्यूंकी अमीषा पटेल अपने उसी किरदार को गदर 2 में आगे करेंगी।
गदर 2 कब लगेगी?
गदर 2 11 औगुस को सिनेमा में रिलीज़ होगी फिल्म की परमोशन जोरों पर है इसी को लेकर गदर 2 की स्टारकास्ट कपिल शर्मा शो में भी गयी थी।
Gadar 2 OTT
गदर 2 अभी रिलीज़ नहीं हुयी है लेकिन लोगों की दिलचस्पी फिर भी ये जानने में है की गदर 2 ओ टी टी पर कब रिलीज़ होगी आपको जानकारी के लिए बताड़ें की इसका कोई official anouncement नहीं हुआ है, पर गदर 1 Zee 5 पर रिलीज़ हुयी यही इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं की गदर 2 भी Zee 5 पर ही रिलीज़ होगी।
Gadar 2 Cast
गदर 2 की कास्ट के बारे में बात करें तो गदर 2 में कई पुराने सितारे हैं तो कई नए आइये जानते हैं कोण-कोण से सितारे गदर 2 में हैं।
सुन्नी देओल (Sunny Deol)
सुन्नी देओल इस फिल्म में तारा सिंह किरदार अदा करेंगे तारा सिंह इस बार पाकिस्तान में जाके क्या गदर मचाता है देखना दिलचस्प होगा।
अमीषा पटेल (Amisha Patel)
अमीषा पटेल इस फिल्म में भी सकीना का किरदार ही निभाएँगी।
सिमरत कौर (Simrat Kour)
सिमरत कौर भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली हैं. सिमरत इसमें तारा सिंह की बहू और उत्कर्ष यानि चरणजीत सिंह की पत्नी की भूमिका अदा करेंगी।
उत्कर्ष शरमा (Utkarsh Sharma)
उत्कर्ष शर्मा इस फिल्म में तारा सिंह के बेटे का किरदार करने वाले हैं।
मनीष वादवा (Manish Wadhwa)
मनीष वाधवा इस फिल्म में अमरीश पूरी की जगह लेंगे हालांकि उनका किरदार इस फिल्म में पाकिस्तानी जेनरल का होगा।
इसके इलवा इस गदर 2 में.
- लव सिन्हा (Luv Sinha) शत्रुगन सिन्हा के पुत्र।
- गोरव चोपड़ा (Gourav Chopra)
- मिर सर्वर (Mir Sarwar)
- नीलोफर गेसावट (Nilofar Gesawat)
- रोहित चौधरी (Rohit Choudhry)
- डॉली बिंद्रा (Dolly Bindra)
- रूमी खान (Rumi Khan)