अजमेर 92 फिल्म:
फिल्म – अजमेर 92 (Ajmer 92)
डाइरेक्टर – पुषपेन्द्र सिंह (Pushpender Singh)
स्टारकास्ट- करण वर्मा (Karan Verma),सुमित सिंह (Sumit Singh), जरीना वहाब (Zarina Wahab), सयाजी शिंदे (Sayaji Shinde), मनोज जोशी (Manoj Joshi), राजेश शर्मा (Rajesh Sharma)
अजमेर 92 फिल्म 21 जुलाई को कीनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है फिल्म 1992 के अजमेर में हुये एक गिनोने अपराध के ऊपर संबंदीत है फिल्म में अजमेर में स्कूली बचियों के साथ हुये अन्याय को दर्शाया गया है।
क्या हुआ था 1992 में?
बात 1992 की जब एक पत्रकार को ये पता चला की कुछ लड़कियां जो की एक ही स्कूल में पड़ती हैं वो सू-साइड कर रही हैं. और लड़कियों की न-गन तस्वीरें भी बाज़ार में बिक रही हैं तो उस पत्रकार ने जब जानकारी हासिल की तो पता चला की इसमे अजमेर के कई बड़े घराने शामिल हैं. जिसमें स्कूल की बच्चियों को ब्लैकमेल करके उनके साथ रेप किया गया।
ये लोग लड़कियों की अछलील तस्वीरे निकाल लेते थे और उसको कहते थे की कोई और लड़की लेकर आओ ऐसे ये सिलसिला चलता रहा और इस जाल मे 250 से ज्यादा लड़कियां फंस गयी ये 250 का भी वो आंकड़ा है जो लड़कियां सामने आईं जो सामने नहीं आईं उनको मिला दिया जाए तो ये कहीं बड़ा आंकड़ा साबित होगा।
फिल्म 1992 के इसी विषय पर बनी हैं इसमें अजमेर के चिश्ती खानदान का भी नाम आया था।
फिल्म अजमेर 92 ने पहले दीन यानि 21 जुलाई को 0.3 क्रोड का कारोबार किया वहीं फिल्म ने दूसरे दीन 0.4 क्रोड का कारोबार किया फिल्म पर कुल 6 क्रोड रूपय लगे हैं।
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi (Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)