कंपनियों को लुभाने में लगी चीन की सरकार:
चीन की सरकार ने कभी जिन कंपनियों पर जुल्म किया था” अब वहीं उन्हीं को अलग-अलग तरीकों से मनाने में चीन की सरकार जुड़ गई है यही वजह है कि चीन की सरकार ने इन कंपनियों को अपना पूरा समर्थन दिया है अप्रैल से लेकर जुलाई तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था की विकास दर बहुत ज्यादा कम रही है।
जून में चीन का एक्सपोर्ट लगातार दूसरे महीने गिरने से वहां पर काफी ज्यादा चिंता बढ़ गई है चीन के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में करीब 20% से ज्यादा युवा बेरोजगार है इस मामले में चीन कर पर डाटा छुपाने का भी आरोप लगता रहता है वहीं चीन के एक प्रोफेसर ने दावा किया है कि देश में मार्च के बाद ही युवाओं की बेरोजगारी दर 50% से ज्यादा पहुंच गई है लेकिन चीन के सरकारी आंकड़े इसे 20% ही बताते हैं।
वहीं अब चाइना ने बेरोजगारी को खत्म करने के लिए निजी कंपनियों का सहारा लेने की ठानी है और वह इस पर काम भी कर रहा है वे अब निजी कंपनियों की बेहद मदद करा है चीन के इस रवैए से एक परिवर्तन नहीं आया है दरअसल खपत में कमी आने से और विदेशी निवेश में कमजोर पड़ने से चीन को अपने रुख में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
अमेरिका का आरोप चीन पर:
अमेरिका के सांसदों ने भी आरोप लगाया था कि चीन में अमेरिकी कंपनी को परेशान किया जा रहा है अमेरिका का कहना था कि चीन में प्राइवेट कंपनी नाम की कोई चीज नहीं होती 3 साल तक की सरकार ने प्राइवेट कंपनियों को बहुत परेशान किया लेकिन बदलते हालात को देखते हुए चीन की सरकार प्राइवेट कंपनियों को लुभाने के लिए तमाम जतन करने शुरू कर दिए हैं।”
चीन की हुकूमत ने कभी जिन कंपनियों पर जुल्म किया था और उन्हें अलग-अलग तरीकों से प्रताड़ित किया था अब वही चीन इन लोगों को अलग-अलग तरीकों से मनाने के लिए जुट गई है चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी और स्टेट काउंसिल ने सरकारी मीडिया पर एक पॉलिसी डॉक्यूमेंट जारी किया है इसमें विस्तार से यह जानकारी दी गई है कि निजी कंपनी को बेहतर और मजबूत बनाने के लिए क्या क्या कदम चीन की सरकार उठाएगी।
चीन का पॉलिसी नोट:
निजी कंपनियों के मदद के लिए जारी किया गया यह पॉलिसी नोट चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की नीतियों के एकदम उलट है जिनपिंग की नीतियां पिछले कई वर्षों से प्राइवेट कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के मकसद से लागू की जाती थी जिनपिंग ने प्राइवेट कंपनियों को बेहत कदर बताते हुए इन पर लगाम कसने की जरूरत बताई थी 2020 में उन्होंने अलीबाबा समेत कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी।
इसका परिणाम यह हुआ कि इन कंपनियों ने नई हायरिंग और नया निवेश रोक दिया था इसे चीन में बेरोजगारी बढ़ते बढ़ते जून में 20% से 50% तक पहुंच गई जून में एक्सपोर्ट भी मई के बाद लगातार दूसरे महीने लुढ़क गया ऐसे में अब चीन की सरकार किसी भी तरह अर्थव्यवस्था की गति को बढ़ाने के लिए निजी कंपनियों को लुभाने की कोशिश में लग गई है।
वहीं चीन में निजी कंपनियों की भूतों की भरमार लग गई है चीन में अब बाजार आधारित प्रथम श्रेणी का कारोबारी माहौल बनाया जाएगा इसके जरिए निजी कंपनियों के प्रॉपर्टी राइट्स को सुरक्षित किया जाएगा इसके साथ ही चीन में एक ट्रैफिक लाइट सिस्टम बनाया जाएगा जिसमें उन क्षेत्रों में निवेश से जुड़ी समस्याओं को दूर किया जाएगा जहां पर निवेशक इन्वेस्ट करने के लिए तैयार होंगे इकोनॉमिक्स करने के लिए एक और प्रॉपर्टी सेक्टर की ऐसी नीतियों को हटाना शुरू कर दिया है जो कारोबार की राह में अड़चन साबित हो रही थी।
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi (Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)