Manipur Unrest: वायरल वीडियो के मामले में मणिपुर पुलिस ने अब तक तकरीबन 4 लोगों को गिरफ्तार किया है शुक्रवार को उनमें से चार आरोपियों की रिमांड पुलिस को मिल चुकी है।
Fresh Manipur Violence: मणिपुर मामले में पुलिस ने शनिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है इस बीच इंफाल में एक बार और की हिंसा की खबर सामने आई है.
इंफाल के गढ़ इलाके में कई महिला प्रदर्शनकारियों ने रोड को दोनों तरफ से जाम कर दिया प्रदर्शनकारियों ने रोड पर टायर जलाए और पुलिस को कार्रवाई करने से रोक दिया था सूचना मिलते ही मणिपुर की सशस्त्र पुलिस सेना और त्वरित कार्य बल के जवान मौके पर पहुंचे।
फ्लैग मार्च सुरक्षाबलों द्वारा:
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लेते हुए सिटी को अपने नियंत्रण में लिया रोड पर चलाए गए टायर इत्यादि को भी बुझा दिया गया और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रण करने के लिए सुरक्षाबलों ने विभिन्न इलाकों में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया।
अभी तक 160 लोगों की हो चुकी है मौत:
भारत के पूर्वोत्तर में स्थित 81 दिनों से जाति हिंसा की आग झुलस रही है मणिपुर राज्य में 3 मई को एक रैली के बाद इंफाल घाटी के कई और पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुकी समुदाय के बीच हिंसा भड़क उठी थी अब तक हिंसा के चलते 160 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.
वहीं पर 50000 से ज्यादा लोग शरणार्थी बनकर शिविरों में रहने लगे हैं 19 जुलाई को मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता का एक वीडियो वायरल हुआ तो देश में सनसनी फैल गई वीडियो में पुरुषों की 2 महिलाओं को बिना कपड़ों के गाती हुई वीडियो 4 मई का वायरल हुआ था वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
हालांकि आपको बता दें पिछले 81 दिनों से हो रही इन घटनाओं में ऐसी बहुत सारी वारदातें हो चुकी हैं जो कि कुकी समुदाय और मैं कहीं समुदाय दोनों तरफ से हुई है लेकिन इस वीडियो में बताइए समुदाय के कुछ लोग ही शामिल थे वहां के कई लोगों का कहना है कि ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो यह कर रहे हैं मैं ताई के लोगों के साथ ही ऐसा ही व्यवहार हो चुका है लेकिन उनका वीडियो सामने नहीं आया है इसका वीडियो सामने आया है इसलिए इस पर ज्यादा हो हल्ला हो रहा है।
मणिपुर के 9 जिले
- इंफाल पूर्वी जिला
- इंफाल पश्चिमी जिला
- उखरुल जिला
- चंदेल जिला
- चुराचंदपुर जिला
- तामेंगलांग जिला
- थौबल जिला
- विष्णुपुर जिला
- सेनापति जिला
Also Read :- गदर 2 : द कथा कंटिन्यूज- GADAR 2: Katha Continues,
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi (Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)
Related Toipcs- Why is Manipur famous?, Why Manipur violence happened?, मणिपुर हिंसा क्यों हुई?, मणिपुर में कौन लड़ रहा है?,