सलमान खान:
सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है. सलमान का जन्म 27 दिसम्बर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदोर शहर में हुआ था. सलमान के पिता बॉलीवुड में परमुख लेखक “सलीम खान” हैं. उनकी माता का नाम “सुशीला चरक” है. सलमान खान ने अपने करियर की शुरुवात 1988 में “बीवी हो तो ऐसी” फिलम से शुरुवात की इस फिल्म में रेखा, फारुख शेख बिन्दु और कादर खान जैसे अभिनेता थे. सलमान का इस फिल्म में एक छोटा सा किरदार था।
बीवी हो तो ऐसी 1988 ( Biwi Ho To Aisi – 1988 ):
बीवी हो तो ऐसी सलमान की पहली फिल्म थी सलमान का इस फिल्म में नाम विकी भण्डारी नाम था और वो अभिनेत्री रेखा के देवर के किरदार में थे।
मैंने प्यार किया फिल्म 1989 ( Maine Pyar Kiya 1989 ):
सलमान खान की वैसे तो पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी थी पर उन्होने बटोर अभिनेता अपनी शुरुवात फिल्म मैंने प्यार किया से की थी ये फिल्म सफल रही थी. ये फिल्म सलमान की पहली फिल्म के साथ साथ भाग्यश्री की भी पहली फिल्म थी. भाग्यश्री ने भी मैंने प्यार किया फिल्म से ही अपने करियर की शुरुवात की थी।
बागी – 1990 ( Baaghi: A Rebel For Love – 1990 ):
बागी फिल्म सलमान के करियर की तीसरी फिल्म थी ये फिल्म साल 1990 में रिलीज़ हुयी थी. इस फिल्म में सलमान के इलवा नगमा मुख्य भूमिका में थी.
इसके इलवा उनकी टाइगर जिंदा है फिल 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर चुकी है।