सीमा हैदर पाकिस्तान:
पबजी गेम से नोएडा के सचिन के प्यार में इलीगल तरीके से भारत में दाखिल हुई सीमा हैदर ने नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से गुजारिश की है की उसे भारत में ही रहने दिया जाए।
सीमा हैदर ने कहा की पाकिस्तान में उसकी कोई इज्जत नहीं थी अगर वो अभी पाकिस्तान गई तो वहां पर उसे मार दिया जायेगा सीमा हैदर कहती हैं वह भारत में ही सचिन के साथ रहना चाहती है।
सीमा हैदर ने ये भी कहा की कोई अपना मुल्क बिना वजह नहीं छोड़ता वह सचिन से मिलने भारत आई थी उसे लगा था की को इज़्ज़त प्यार पाकिस्तान में उसे नही मिला वो भारत में उसे सचिन के साथ इज्जत प्यार मिलेगा।
दुबई से नही है कोई लिंक।
सीमा हैदर का कहना है की जो आरोप उसपर लगाए जा रहे हैं की वो दुबई क्यों गई थी तो वो सरासर गलत है उसका दुबई से और आई एस आई से कोई लिंक नही है दुबई से उसकी फ्लाइट थी पाकिस्तान से डायरेक्ट नेपाल की फ्लाइट नही थी उसने जो फ्लाइट ली वो दुबई से होकर नेपाल जानी थी।
भारत में ही रहना चाहती हूं:
सीमा हैदर ने कहा की वो भारत सरकार और मोदी योगी से गुजारिश करना चाहती है की उसे भारत में ही रहने दिया जाए वो पाकिस्तान बापिस नही जाना चाहती मैं कोई जासूस नहीं हूं मैं बस प्यार की खातिर भारत आई हूं मुझे भारतीय नागरिकता से दी जाए।
मेरा भाई और चाचा पाकिस्तान आर्मी में है पर उनसे मेरा कोई लिंक नही है मैं सिर्फ अपने चार बच्चों के साथ भारत सचिन के साथ रहने आई थी मुझे सोशल मीडिया और न्यूज में गलत तरीके से दिखाया गया है।
नही हैं तीन पासपोर्ट:
सीमा ने सारे आरोपों को नकारते हुए कहा की मेरे पास कोई तीन पासपोर्ट नहीं मिले हैं। मेरे पास २ पासपोर्ट थे दोनो मेरे ही थे एक पासपोर्ट मेरी पाकिस्तान में शादी से पहले का था जिसमें मेरा नाम सीमा था फिर शादी के बाद मेरा पासपोर्ट नया बना जिसमे मेरा नाम सीमा हैदर था। पहला पासपोर्ट मुझे पासपोर्ट ऑफिस वालों ने कैंसिल करके दे दिया था।
मैं अपने सारे डॉक्यूमेंट लाई हूं उसमे ये दोनो पासपोर्ट भी थे।
CHINA: चीन ने अपनो को नही छोड़ा…. अली बाबा तक को दिया झटका”
★ My Genius Brand Product :- ►►
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/42wJxIi (Rs 149)
Lotus Mix Flower Seeds – https://amzn.to/3JSQ7S2 (Rs 199)
Hudgle Lotus – https://amzn.to/3Twf5K4 (Rs 119)