WI Vs India Cricket 🏏: विराट कोहली का फैन पूरा जमाना है हर देश में आपको कोहली के चाहने वाले मिल जाएंगे और उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का जमावड़ा लग जाता है हर फैन की चाहत होती है कि कोहली संग एक सेल्फी ले ले और उनपर जमकर प्यार लुटाने की उनकी ख्वाहिश होती है.
ऐसा ही एक दृश्य देखने को मिला वेस्टइंडीज में जहां पर वेस्टइंडीज क्रिकेट कीपर जोशुआ डीसिल्वा की मां का विराट से मिलने का सपना साकार हुआ जो शमा डीसिल्वा की मां ने कोहली से मिलते ही उन्हें गले लगा लिया और उनकी आंखों में आंसू आ गए।
– A beautiful moment! pic.twitter.com/Rn011L1ZXc
Joshua Da Silva's Mother in Tears after meeting Virat Kohli. pic.twitter.com/MsfTqCPCnm
— Gaurav (@Melbourne__82) July 22, 2023
कोहली की बहुत बड़ी फैन है जोशुआ की मां:
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी बस से उतरते हुए नजर आ रहे हैं वीडियो में जैसे ही खिलाड़ी कोहली बस से उतरते हैं वैसे ही जोशुआ डिसिल्वा की मां विराट कोहली को रोककर उन्हें गले लगा लेती है।
इसके बाद जोशुआ की मां विराट कोहली को गाल पर किस करते हुए भी दिखाई दे रही थी जोशुआ डिसिल्वा कोहली संग अपनी मां की फोटो खींचते हुए भी नजर आ रहे हैं। कोहली से मिलने के बाद वीडियो में जो शख्स जोशुआ की मां भाभुक भी नजर आ रही है जोशुआ की मां ने बताया कि विराट से मिलने का उनका सपना साकार हो गया है।
5 साल का इंतज़ार हुआ खत्म:
वहीं साल 2018 से चल रहे लंबे इंतजार के बाद विराट कोहली ने शुक्रवार को सब का इंतजार भी खत्म कर दिया लगभग 5 साल के बाद देसी सरजमी पर विराट के बल्ले से शतक निकला कोहली ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन की शानदार पारी खेली और इस दौरान 11 चौके जमाए।
विराट कोहली के बल्ले से निकली क्षेत्र भी सेंचुरी पर सचिन तेंदुलकर भी खुद को कोली की तारीफ करने से नहीं रोक पाए सचिन ने अपने इंस्टाग्राम” पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा एक और दिन एक और सेंचुरी विराट कोहली के बल्ले से बहुत शानदार बल्लेबाजी सचिन ने कोहली की फोटो भी शेयर की जिसमें वह पूरा शतक करने के बाद अपने गले में पहनी हुई अंगूठी को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।”
२०१६ इंग्लैंड का भारत दौरा:
5 मैचों की टेस्ट सरीज में विराट कोहली 1 शतक और दोहरे शतक के साथ 655 रन बनाए। अभी तक विराट कोहली ने 4000 टेस्ट रन बनाए जबकि 2,000 रन कप्तान के तौर पर बनाए। भारत ने ये श्रंखला 4-1 से जीत ली।