LPG GAS CYLENDER PRICE: केंद्र सरका ने एक महतावपूर्ण फैसला लेते हुये जनता जो महंगाइ की मार झेल रही है उसको एक राहत देने का ऐलान किया है। आज कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने फैसला लेते हुये सिलेन्डर में 200 रूपाय की सब्सिडि देने का फैसला किया है जिससे आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी। आपको जानकारी के लिए बता दें की इस समय सिलेन्डर के दाम 1100 रुपये से 1200 रुपये के बीच है, जनता को इससे राहत जरूर मिलेगी।
इससे पहले सरसों के तेल के भाव में भी भारी गिरावट आई थी और टमाटर के दाम भी अब कम हो चुके हैं।