Mukesh Ambani ने दिया गहरा झटका! Free क्रिकेट देखना बना मजबूरी ट्रैक पर लौटने में Disney को लगेगें कई साल!
मुकेश अंबानी को वीडियो स्ट्रीमिंग एप जिओ सिनेमा ने डिजनी प्लस हॉटस्टार को गहरी चोट दी है। जिस कंपनी को भरने में लंबा वक्त लगा सकता है ।यही वजह है कि कंपनी को मजबूरी में क्रिकेट मैच फ्री में दिखाना पड़ रहा है।
वाल्ट डिजनी ने भारत में फ्री क्रिकेट मैच दिखाने का जुआ खेला है। डिजनी हॉटस्टार इस बार एशिया कप और क्रिकेट विश्व को मोबाइल पर मुफ्त में सरिता स्ट्रीम कर रहा है। ऐसा करके कंपनी दोबारा मुनाफे में आना चाहती है साथ ही अपना साथ पुराने यूजर्स को जोड़ना चाहती है जो उसे छोड़कर चले गए थे। न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक पिछले साल डिजनी हॉटस्टार के सबसे ज्यादा यूजर्स थे। लेकिन मार्च 2022 के बाद यूजर्स ने साथ छोड़ दिया था। जिस कंपनी को 41.5 मिलियन डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था। पिछले साल अक्टूबर और जुलाई के बीच यूजर्स एक तिमाही कम हो गए हैं जिससे कंपनी पर दोबारा से मुनाफे पर लौटने का दबाव है।
डिजनी हॉटस्टार को लगा कि शायद भारतीय उनके प्रीमियम कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन जारी रखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ भारतीय ने क्रिकेट नहीं दिखाई जाने पर सब्सक्रिप्शन बंद कर दिए। ऐसे में अब डिजनी हॉटस्टार के पास मुफ्त क्रिकेट लाइव करने ही एक ऑप्शन बचा है। डिजनी हॉटस्टार का मानना है कि क्रिकेट मैच के दौरान व्यूअरशिप 50 बिलियन हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यह मुकेश अंबानी के जिओ सिनेमा प्लेटफार्म पर आईपीएल की ब्यूअरशिप से 56 फ़ीसदी ज़्यादा होगा।
डिज्नी ने भारतीय स्ट्रीमिंग सरवर सर्विस हॉटस्टार को खरीदा था। तो उसे वक्त साल 2019 में 21 सेंचुरी फॉक्स की कुछ ग्लोबल एसेट्स के लिए 71 बिलियन डॉलर का भुगतान किया। साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के स्ट्रीमिंग राइट खरीदे। इसके बाद साल 2020 में डिजनी हॉटस्टार को पेड सब्सक्रिप्शन बना दिया। कंपनी का मन था कि आने वाले वर्ष में इसे 100 मिलियन यूजर्स मिल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ था जिसके कारण कंपनी घाटे में चली गई थी और मुकेश अंबानी को बहुत ही ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा था। इसी बीच पिछले साल मुकेश अंबानी ने 2. 9 बिलीयन डॉलर में आईपीएल राइट्स अपने पास रख लिए थे। इसके बाद फ्री में क्रिकेट मैच का प्रसारण किया इस जुलाई में डिज्नी के सब्सक्राइबर की संख्या 21 मिलियन घट गई थी।
नाइस स्ट्रेटजी के तहत डिज्नी के पास व्हाइट वेंचर बनाना या फिर भारतीय कारोबारी को बेचना ही एक ऑप्शन रह गया है। डिज्नी ने तीन बिलियन डॉलर देकर साल 2024 और 20127 के क्रिकेट राइट खरीदे हैं। जबकि टीवी ब्रॉडकास्ट राइट जी के पास है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसे 2 करोड रुपए का मुनाफा होगा। लेकिन ऐसा करके कंपनी को मुनाफा निकालने में काफी वक्त लग सकता है। घाटे में गई कंपनी को फिर से इस मुकाम पर लाने के लिए मुकेश अंबानी को टाइम लग सकता है।
Arwind Kejriwal:अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया ‘पेड हॉलीडे