ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) के Dictator वाले विडियो को लेकर हुआ विवाद शुरू

ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) के Dictator वाले विडियो को लेकर हुआ विवाद शुरू

Impact-Site-Verification: fd719a00-7262-48da-a1e0-ed99fd4ccb5a
भारत में आम चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सभी राजनेटिक पार्टियों ने अपने अपने हिसाब से चुनाव जीतने की रननीति बनाई है कोई पार्टी किसी के साथ गठबंधन कर रही है, तो कोई पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश लेकिन श्री नरेंद्र मोदी जी के 400 पार के नारे के बाद हर कोई बिपक्षी पार्टी सधमे में हैं, जहां तो वो सोच रहे थे की वो 2024 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी को हरायेंगे परंतु यहाँ तो बीजेपी 272 के बहुमत के आंकड़े तो छोड़ो वो 400 से भी ज्यादा सीटें जीतने की बाते कर रही है इसी को लेकर बिपक्ष में खलबली मची हुयी हालांकि 2024 के आम चुनाव में बीजेपी (NDA) की कितने सीटें आएंगी ये तो मायी के महीने में ही पता चलेगा ।

ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) के Dictator वाले विडियो को लेकर हुआ विवाद शुरू

चुनावी हलचल के बीच एक youtuber ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) के विडियो ने भी तहलका मचा दिया है मोदी के विरोधी इस विडियो को खूब शेयर कर रहे हैं, इस विडियो में ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ बहुत सारे आरोप लगाए हैं जिसमे कहा है की नरेंद्र मोदी एक डिक्टेटर हैं, और भारत का लोकतन्त्र खतरे में हैं, वैसे अगर ये बात सच है की मोदी डिक्टेटर है तो अभी तक ध्रुव राठी (Dhruv Rathi) का youtube चैनल भारत में बैन हो चुका होता।

ध्रुव राठी ने कहा की नरेंद्र मोदी बिकश को ईडी और सीबीआई का दर दिखाके यान फिर पैसे देकर बिपक्ष के नताओं को अपने साथ मिला रहे हैं अगर उनकी ये बात सच है तो फिर अभी तक बिपक्ष के सभी ब्रष्ट MLA बीजेपी में आ चुके होते ये बात सही है की बड़ी संख्या में काँग्रेस के MLA बीजेपी में शामिल हो रहें हैं पर वो काँग्रेस का अंदरूनी मामले के कारण हुआ हाल ही में कल्कि धाम पीठ के अध्यक्ष आचार्या परमोद कृष्ण बीजेपी में शामिल हुये वो काँग्रेस से इस बात से नाराज थे की कॉंग्रेस राम मंदिर नहीं गयी वही आचार्या ने कल्कि पीठ का उदघाटन नरेंद्र मोदी से करवाया आचार्या परमोद काँग्रेस से इन्दिरा और राजीव गांधी के जमाने से जुड़े हुये थे।

ध्रुव राठी ने मोदी सरकार की तुलना कोरिया के तनाशाह से करदी अगर ऐसा होता तो ये बात ध्रुव राठी कह नहीं पाता क्यूंकी अगर कोई तनाशाह होगा तो वो अपने बिपक्ष की हर आवाज को दबाएगा सोशल मीडिया पर मोदी के विरोध के विडियो भरे पड़े है।

ध्रुव राठी ने दावा किया की मोदी किसान आंदोलन कर रहे लोगों पर आँसू गैस के गोले चलवा रहा, ये सच भी है पर इसका कारण किसान खुद हैं, क्यूंकी पिछले साल जो अराजकता उन्होने दिल्ली में फैलाई उसको देखते हुये उनके आगे जाने  देखना खतरे से खाली नहीं था साथ में किसान ट्रैक्टर और पथरों से पुलिस पर हमला कर रहे थे जो की बिलकुल जायज नहीं था।

अगर मोदी डिक्टेटर होते तो 16 महीने किसान धरणे पर थे जिसके कारण उस रास्ते से कारोबार करने वाले मजदूर रिक्शा चालक और व्यापारी बेरुज़गार हो गए मोदी चाहते तो उनको रातो रात उठवा लेते लेकिन उन्होने ऐसा नहीं किया कोनसा डिक्टेटर अपने पास किए हुये बिलों को बापिस ले सकता है।

नरेन्द्र मोदी जी पर लगाए गए सभी आरोप निरधार थे जिसका उधारण ये भी है की कई लोगों ने इसका जवाब भी दिया जैसे ये विडियो….

नरेंद्र मोदी ने अपने दस सालों में जनता से किए वादों को पूरा किया आज जहां हजारों नए startup शुरू हुये अगर कोई startup शुरू करता है तो उससे बहुत से लोगों को रोजगार भी मिलता है आप लोगों ने 2014 से पहले कितने startup देखे आप खुद जानते हैं, आज देश तरक्की की राह पर ये कुछ लोगों से देखा नहीं जा रहा अगर आप लोगों को क्या लगता है नरेंद्र मोदी डिक्टेटर हैं की नहीं हमें कमेंट कर अपनी राय जरूर दें, जय हिन्द जय भारत, जय श्री राम।

 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *