ज्योतिष शास्त्र : ज्योतिष के अनुसार अगर पर्स में यदि कुछ ख़ास चीजें राखी जाएँ तो इससे ना सिर्फ बरकत बढती है साथ ही शुभ फल भी प्राप्त होते हैं।
और यदि पर्स में कुछ ऐसी चीजें राखी जाएँ जिससे नेगेटिव एनर्जी आती है तो इससे नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं की पर्स में क्या रखना चाहिए और क्यूँ । पर्स क्या रखना चाहिए, इसकी जानकारी इस पारकर है-
माँ लक्ष्मी की तस्वीर :
यदि आप अपने परस में माँ लक्ष्मी का फोटो रखते हैं तो इसका फल प्राप्त होता है। पर्स में माँ लक्ष्मी का फोटो रखने से बरकत बनी रहती है और परस कभी खली नहीं होता लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें की जैसे ही माँ लक्ष्मी का फोटो खंडित या खराब हो उसे तुरंत बदल दें। खंडित हुई फोटो नदी में पर्वाहित कर दें।
पीपल का अभिमंत्रित पत्ता :
आप अपने पर्स में पीपल का अभिमंत्रित पत्ता रख सकते हैं। धर्म ग्रंथो के अनुसार पीपल में भगवान् विष्णु का वास माना जाता है। इसका पत्ता पर्स में रखने से सकरात्मक उर्जा का एहसास होता है।
पीपल के पत्ते को अभिमंत्रित करने के लिए कोई शुभ मुहूर्त देखकर पीपल के पेड़ का एक पत्ता तोड़ लायें। इस पत्ते को गंगाजल से धोकर पवित्र कर लें।
अब इस पर केसर से श्री लिखें और इसे अपने परस में इस पारकर रखें की यह किसी को नज़र ना आये। नियमित अन्तराल पर इस पत्ते को बदलते रहे । पुराना पत्ता नदी में पर्वाहित कर दें और नया पत्ता अभिमंत्रित कर पर्स में रख लें।
श्री यंत्र :
माँ लक्ष्मी की कुपा के लिए आप अपने पर्स में छोटे आकार का श्रीयंत्र भी रख सकते हैं। ज्योतिष शास्त्र में श्रीयंत्र को माता लक्ष्मी का ही सवरूप माना जाता है।इस यंत्र की महिमा कई धर्म ग्रंथो में बताई गयी है। पर्स में रखने से पहले इसका विधि-विधान पूर्वक पूजा अवश्य करनी चाहिए। श्रीयंत्र की तरह ही लक्ष्मी यंत्र व् महालक्ष्मी यंत्र भी बहुत ही शुभ फल देने वाले माने गए हैं। यदि श्रीयंत्र न हो तो इनमे से कोई एक छोटे आकार का यंत्र आप अपने पर्स में रख सकते हैं। ये यंत्र सुख-समृधि परधन करने वाले तथा जीवन में उन्नति प्रदान करने वाले माने गए हैं। ये लेख पड़ने के लिए धन्यबाद और नयी जानकारी के लिए कुपया निचे और उपर दिए फॉलो के बटन को क्लिक कर इस न्यूज़ वेबसाइट को फॉलो करें धन्यबाद आपका दिन शुभ रहे।
Village Miniature Set [ Q Tiny Village Story ] *Miniature Kitchen Set* / EPISODE: 8 – YouTube