
हिमाचल प्रदेश की भूमि को देवभूमि कहा जाता है यहाँ पर बहुत से आस्था के केंदर बिद्यमान है हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के इन्दोरा उपमंडल में काठगढ़ महदेव का मंदिर स्थित है यह विश्व का एकमात्र मंदिर है जहां शिवलिंग ऐसे सवरूप में विद्यमान है जो दो भागों में बंटे हुए हैं अर्थात माँ पारवती और भगवान् शिव के दो विभिन्न रूपों को ग्रहों और नक्षत्रों के परिवर्तित होने के अनुसार इनके दोनों भागों के मध्य का अन्तेर घटता बढता रहता है ग्रीषम ऋतू में यह सवरूप दो भागो में बंट जाता है और शीत ऋतू में पुन एक रूप धरण कर लेता है|
शिव पुराण की विदेश्वर संहिता के अनुसार पद्म कल्प के प्रारम्भ में एक बार ब्रह्मा और विष्णु के मध्य श्रेष्ठता का विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों दिव्यास्त्र लेकर युद्ध हेतु उन्मुत हो उठे ये भयंकर स्थिति देख शिव संह्सा वहां आदि अनंत ज्योतिर्मय स्तम्ब के रूप में प्रकट हुए जिससे दोनों देवताओं के अस्त्र स्वंय ही शांत हो गए
ब्रह्मा और विष्णु दोनों उस स्तम्भ के आदि अंत का मूल जानने के लिए जुट गए विष्णु शुक्र का रूप धरकर पातळ गए मगर अंत ना पा सके ब्रह्मा आकाश से केतकी का फूल लेकर विष्णु के पास पहुंचे और बोले मै स्तम्भ का अंत खोज लाया हूँ जिसके ऊपर ये केतकी का फूल है
ब्रह्मा का ये छल देखकर भगवान् शंकर वहां प्रकट हुए और विष्णु ने उनके चरण पकड़ लिए तब शंकर ने कहा आप दोनों सामान हो पर ब्रह्मा के कपट के कारण उनकी पूजा नहीं होगी तभी से ब्रह्मा की पूजा अर्चना नहीं की जाती जिस स्तम्भ में शिव प्रकट हुए थे उसी स्तम्भ के अंश के रूप में इसे काठगढ़ महादेव के रूप में पूजा जाने लगा
एतिहासिक महत्वविश्वविजेता सिकंदर ईसा से 326 वर्ष पूर्व जब पंजाब पहुंचा तो परवेश से पूर्व मीरथल नामक स्थान में 5000 सैनिको को खुले मैदान में विश्राम की सलाह दी इस स्थान पर उसने देखा की एक फ़कीर शिवलिंग की पूजा में व्यस्त था
उसने फ़कीर से कहा की आप मेरे साथ यूनान चलें मैं आपको दुनिया का हर एश्वर्या दूंगा फ़कीर ने सिकंदर की बात को अनसुना करते हुए कहा की आप थोडा पिशे हट जाएँ और सूर्य का परकाश मेरे तक आने दें फ़कीर की इस बात से परभावित होकर सिकंदर ने टाइल पर काठगढ़ महादेव का मंदिर बनाने के लिए भूमि को समतल करवाया और चारदीवारी बनवाई इस चारदीवारी के व्यास नदी की और अष्टकोणीय चबूतरे बनवाए जो आज भी यहाँ पर स्थिक हैं
दो भागों में विभाजित आदि शिवलिंग का अन्तेर ग्रहों एंव नक्षत्रों के अनुसार घटता बढता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का मिलन हो जाता है ये पावन शिवलिंग अष्टकोणीय है तथा काले भूरे रंग का है शिव रूप में पूजे जाते इस शिवलिंग की उंचाई 7 से 8 फुट है जबकि माँ पार्वती के रूप में आराध्य हिस्सा 5 से 6 फुट ऊँचा है
भरत की प्रिय पूज्य स्थली मान्यता है की त्रेता युग में भगवान् राम के भाई भरत जब भी अपने ननिहाल कैकई देश यानी की आज के कश्मीर जाते थे तो रास्ते में पड़ते काठगढ़ महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना किया करते थे
शिवरात्रि के त्यौहार पर पर्तेयक वर्ष यहाँ पर तीन दिव्सयी भरी मेला लगता है शिव और शक्ति के अर्धनारीश्वर सवरूप के दर्शन से मानव जीवन में आने वाले सभी पारिवारिक और मानसिक दुखों का अंत होता है