आम के बारे में रोचक तथ्य
1. आम उत्पादन के मामले में भारत नंबर वन है। भारत दुनिया के कुल आम उत्पादन में 52 प्रतीशत योगदान देता है।
2. मुगल बादशाह अकबर ने बिहार के दरभंगा में 1 लाख से भी ज्यादा आम के पेड़ों का बाग लगवाया था जिसे अब ‘लाखी बाग‘ कहते है।
3. भारत के कई लोकगीतों में आम जुड़ा हुआ है। महाकवि कालीदास इसकी प्रशंसा में गीत लिख चुके हैं।
4. हिंदू धर्म में हवन, यज्ञ, पूजा, कथा, त्योहार तथा अन्य सभी मंगलकार्यो में आम की लकड़ी, पत्ती, फूल जा इन में किसी एक वस्तु का प्रयोग अवश्य होता है।
5. आम खाने के सिवाए आचार, चटनी, केक और कोल्ड ड्रिक बनाने के काम भी आता है।
Mango Facts -mango fun facts
आम का इतिहास
1. आम का मूल स्थान भारत है। भारत में पिछले 5000 साल से भी ज्यादा समय से आम को खाया जा रहा है।
2. भारत के बाहर के लोगों को आम की जानकारी महाराज हर्षवर्धन के समय आने वाले प्रसिद्ध चीनी यात्री हुयेनत्सांग (632-45) से हुई थी।
3. अमेरिकी महाद्वीपों के लोगों को आम की जानकारी 18वी सदी की शुरूआत में वहां आने वाले पुर्तगाली व्यापारियों से हुई थी।
Mango Facts – mango nutrition facts
आम खाने से होने वाले फायदे
भारत में आम को फलों का राजा केवल इसलिए नही कहा जाता कि भारत में इसका उत्पादन बहुत ज्यादा होता है बल्कि इसीलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसे खाने से कई फायदे होते हैं।
आम में विटामिट ‘A’ ‘B’ समेत सभी पोशक तत्व होते है जो शरीर को सेहतमंद रखने के साथ – साथ कई बिमारियों से भी बचाते हैं।
1. कैंसर से लड़े – आम में मौजूद एंटी – ऑक्सीड़ेटस कैंसर के प्रभाव को कम करते है।
2. एसीडिटी से बचाव – आम में मौजूद मैलिक एसिड और सिट्रिक एसिड एसीडिटी को दूर करते है।
3. सेक्स इच्छा में बढ़ोतरी – आम खाने से सेक्स इच्छा बढ़ती है क्योंकि इसमें विटामिन E काफी मात्रा में पाया जाता है जो कि सेक्स इच्छा को बढ़ाने वाला विटामिन है।
4. डायबटीज़ से बचाव – अगर आम और जामून के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर कुछ दिनों तक पीया जाए तो डायबटीज़ रोग ठीक हो जाता है।
5. कई और फायदे – आम खाने से कई और फायदे भी होते है जैसे कि यह शरीर को तुरंत उर्जा देता है, जहरीले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है, कब्ज से बचाता है आदि-आदि।
Mango Facts – mango dragon fruit nutrition facts
आम खाने से होने वाले नुकसान
1. आम में सुगर बुहत ज्यादा मात्रा में होती है इसलिए मोटे लोगों को कम खाने चाहिए।
2. आम एक गर्म फल है और काफी खट्टा भी होता है, इसलिए ज्यादा आम खाने से कई बार मुंहासे भी हो जाते है।
- Buy Now Only :- 329
- Click Now & Buy
Other Articles :-
भारत के बारे में रोचक तथ्य – Indian Facts
हाथी से जुड़ी मज़ेदार बातें – Elephants Facts
भालुयों के बारे में रोचक तथ्य – Bears Amazing Facts In Hindi
Aakhir Pati Ke Liye Patni Kyu Jruri hai -आखिर पती के लिए पत्नी क्यों जरूरी है ।
Khatron ke khiladi Sourabh Jain Out – खतरों के खिलाड़ी सौरव हुए बाहर
Kathgarh Mahadev Temple – काठगढ़ महादेव मंदिर
Vegetable seeds combo pack – सब्जियों के बीज
Mata Jawala Devi Temple । माता जवाला देवी मंदिर
Mata chintapurni – माता चिंतपूर्णी का इतिहास
How To Grow Lotus Flower From Seeds / घर मे कमल के बीज से फूल को कैसे उगाये ।
How to Grow Petunia Plant – पेटुनिया का पौधा लगाने का तरिका
Bhuj Movie । Trailer Lounch | भुज का ट्रेलर हुआ लॉन्च । इस तारीख को होगी Release ।
गुरदासपुर की 5 जगहें जहां आप घूमना पसंद करेंगे। Top 5 Places To Visit Gurdaspur (Punjab)
घोड़ो के बारे में रोचक तथ्य – Facts About horse
कुत्तों के बारे में रोचक और ज्ञानवर्धक बातें – amazing facts about dogs