भुज Movie 1971 के india ओर पाकिस्तान की जंग पर बनाई गई है ।

11 अगस्त 2021 को ये Movie Release Hogi. Abhisek Dhudhaiya ने इसको डायरेक्ट किया है । फ़िल्म का music दिया है vishal-shekhar ने । फ़िल्म में अभिनय किया है। अजय देवगन, सुनाक्षी सिन्हा, नूरा फतेह, संजय दत्त, आदि शामिल हैं ।
यह फ़िल्म सच्ची घटना पर आधारित है । इसको 1971 की भारत पाकिस्तान की जंग पर बनाया गया है । ये फ़िल्म वायुसेना के जांबाज़ अफसर विजय कार्णिक के इर्द गिर्द घूमती है। विजय कार्णिक ने 300 महिलाओं की मद्दद से 1971 मैं भुज मैं एयरबेस तयार करदिया था ।
अब देखते अगस्त में रिलीस होने वाली ये मूवी दर्शकों को किस तरहं की लगती है।