How To Grow Lotus Flower From Seeds / घर मे कमल के बीज से फूल को कैसे उगाये ।

कमल का फुल (Lotus Flower) को हिन्दू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है। ये फूल माता लक्ष्मी जी की पूजा और कई तरहं की पूजा में इस्तेमाल किया जाता है । इसे घर में उगाने से घर में समृद्धि आती है ।

lotus seeds

कमल का फुल ज्यादातर कुदरती तोर पे तालाबों दलदल यां फिर कीचड़ वाली जगहों पर आमतौर पर बरसात के मौसम में होता है। देखने में बहुत ही खूबसूरत ये फूल कीचड़ में ही खिलता है ।

पर आप इसे अपने घर में भी ऊगा सकते हैं । आप अगर इसे घर में उगने चाहते हैं तो आप amazon से इसे order कर सकते हैं । आप amazon पर जाएं और सर्च करें My Genius Brand Seeds आपको इस कंपनी के बेहतरीन क्वालिटी के बीज देखने को मिलेंगे । इसके इलावा आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके भी इसे खरीद सकते हैं। आपको बहुत सारी कंपनी के बीज भी मिल जाएंगे पर अगर आप एक बेहतरीन क्वालिटी और कम रेट के बीज चाहते हैं । तो आप My Genius Brand के high quality tested seeds खरीदें ।

lotus seeds
बीज खरीदने के लिए लिंक :https://amzn.to/3iEDHyg
Lotus Seeds Buy Link :https://amzn.to/3iEDHyg

lotus seeds

कमल के फूल को घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होता । अगर आपके घर में भी कई तरहं के कष्ट हैं । यां फिर आपका बिज़नेस नही चल रहा । यां ओर कई तरहं की दिक्कतें हैं । तो माना जाता है कि कमल के फूल को घर में लगाना चाहिए इससे लष्मी माता का वास घर में होता है और घर में धन समृद्धि आती है । लष्मी माता को कमल के फुल बेहद प्रिय है माना जाता है कि कमल के फूल घर में होने से लक्ष्मी वास होता है । और घर में कभी भी धन की कमी नही होती ।

lotus seeds

कमल के फूल को बीज में से उगाने की विधि । ( How to Grow Lotus Flower From Seeds ) ?

आइये अब हम आपको बताते हैं कि कमल के बीज से फूल उगाने का तरीका ।

1. सबसे पहले कमल (कमलघटा) के बीज को 1 दिन तक पानी में भिगो के रखें ।

lotus seeds

2. 1 दिन बाद आपको बीज के अगले हिस्से को किसी चीज पर रगड़ के छिल देना है। आपको बीज को उतना ही छीलना है । कि उसका अंदर का हिस्सा दिखने लगे ।
3. बीज को छिलने के बाद आपको उसको बापिस पानी में भिगो देना है । ओर हर रोज पानी की बदलते रहना है । आप 3 से 5 दिनों में देखेंगे कि जहां से आपने बीज को छिला था वहां से पौधा निकलना शुरू हो गया है ।

lotus seeds

4. आपको बीज को पानी में भिगो कर छांव में रखना है जब तक वो अंकृत ना हो जब बीज में से पौधा निकलना शुरू हो जाये तो आपको उनको दिन में 2 घण्टे धूप में जरूर रखना है ।

How To Grow Lotus Flower From Seeds / घर मे कमल के बीज से फूल को कैसे उगाये ।

5. जब बीज में से पत्ते निकने शुरू हो जाएं । तो उसे किसी गमले यां टब में मिट्टी के बीच लगाएं । ध्यान रखें कि कमल का फुल कीचड़ में उगता है । जहां भी मिट्टी में पौधे को लगाएं । वो मिट्टी चिकड की तरहं ही चिकनी होनी चाहिए ।

How To Grow Lotus Flower From Seeds / घर मे कमल के बीज से फूल को कैसे उगाये ।

6. कमल के पौधे में से फूल निकलने में कम से कम 40 से 50 दिन का वक़्त यां के बार उससे भी ज्यादा वक्त लग जाता है । इसलिए आपको धैर्य रखना है ।

lotus seeds

धन्यबाद ।

बीज खरीदने के लिए लिंक :https://amzn.to/3iEDHyg
Lotus Seeds Buy Link :https://amzn.to/3iEDHyg

How to Grow Petunia Plant – पेटुनिया का पौधा लगाने का तरिका

Leave a Comment