How to Grow Petunia Plant – पेटुनिया का पौधा लगाने का तरिका

पेटूनिया के पौधे को गर्मियों के मौसम में लगाया जाता है । पेटूनिया के फूल अलग अलग तरहं के चमकीले रंगीले होते हैं। रंग मिश्रण में पेटूनिया के नीले सफेद लाल तरहं के फूल होते हैं । ये फूल मधखियों को आकर्षित करते हैं।

Petunia

बीज से पेटूनिया उगाने का तरीका ।

Petunia

1. बीज से पेटूनिया को उगाने का सही तरीका ये है कि आप इसे गर्मियों के सीजन में ही लगाएं ।



2. बीज तो 1 से 2 इंच मिट्टी में लगाए ।
3. बीज को लगाने से पहले 2 दिन तक पानी में भिगोकर रखें।

Petunia

4. जिस जगह भी बीज लगाए है । वहां आधी धूप और आधी छांव होनी चाहिए।

5. 10 से 12 दिनों में बीज से पौधा निकल आएगा ।

6. 20 से 25 दिनों में फूल निकलना शुरू हो जाता है ।

Petunia

बीज कहाँ से ख़रीदे ?

आप पेटूनिया के बेहतरीन किस्म के बीज अमेज़न पे my genius brand seeds के खरीद सकते हैं ।
आप अमेज़न पर जाइये और। सर्च कीजिये My Genius Brand Seeds ।
इसके इलावा आप नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके भी सीधे अमेज़न से ये बीज खरीद सकते हैं ।

Petunia

My Genius Brand के बीज ही क्यों खरीदें ?

माई जीनियस ब्रांड के सीड्स टेस्टेड सीड्स होते हैं । जो कि आपको अछि क्वालिटी ओर लैब टैस्टेड सीड्स देते हैं। अगर आप किसी ओर कंपनी की सीड्स खरीदते हैं । तो उसका बीज में से फूल तयार होने का प्रीतश्त 70% होगा । जबकी My Genius Brand के सीड्स का प्रतिशत 80 से 90% है । इसीलिए हम रिकमेंड करते हैं कि आप इसी कंपनी से बीज खरीदें।

Petunia

यहां पे क्लिक करके बीज खरीद सकते हैं ।

https://amzn.to/3YnujF8

MailPoet Page

Leave a Comment